विश्व स्वास्थ्य दिवस - विद्यालयीन छात्र -छात्राओं के बीच हुई हेल्थ एवं हाइजीन जागरूकता प्रतियोगिताएं

Apr 08, 2025

शिविरों में 6 हजार से अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित

भोपाल ।  विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार को सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में मातृ एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। साथ ही विशेष हेल्थ स्क्रीनिंग कैंप भी आयोजित हुए। शिविरों में 6 हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए। स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए निबंध, पोस्टर, रंगोली, प्रश्नोत्तरी एवं वाद विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 150 से अधिक फूड बास्केट प्रदान की गईं। इस वर्ष यह दिवसHealthy Beginnings, Hopeful Futures की थीम पर मनाया जा रहा है। 

 विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाए जाने के लिए मातृ शिशु संजीवन मिशन रणनीति दस्तावेज एवं आरसीएच पोर्टल के नवीन संस्करण 2.0 का राज्यव्यापी लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, राज्यमंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा किया गया। अनमोल ऐप के विधिवत उपयोग से बेहतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी। जिससे गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य का बेहतर प्रबंधन होगा। 

यह पोर्टल मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है। इस नवीन पोर्टल पर भोपाल के साढ़े पांच सौ अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।  जिसमें स्वास्थ्य विभाग की संस्थाओं के साथ ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, हमीदिया हॉस्पिटल, सुल्तानिया हॉस्पिटल, गैस राहत चिकित्सालय के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया है। 

 मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में हाई रिस्क महिलाओं को चिह्नांकित किया जा रहा है। बर्थ वेटिंग रूम में प्रसव की संभावित तिथि से एक सप्ताह पूर्व या गर्भावस्था के साथ 37 सप्ताह पूर्ण होने के बाद जटिलता की गंभीरता को देखते हुए गर्भवती महिलाओं को भर्ती किया जा रहा है। नवजात मृत्यु दर को कम करने के लिए एसएनसीयू, एनबीएसयू, न्यूबॉर्न काय कॉर्नर संचालित किया जा रहे हैं। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर होम बेस्ड न्यू बोर्न केयर की सेवाएं भी दी जा रही है।


Subscribe to our Newsletter