पारिवारिक विवाद के चलते अवसादग्रस्त 22 वर्षीय युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-112/100 जवानों ने अस्पताल पहुँचाया

May 02, 2025

भोपाल । भिण्ड के थाना ऊमरी क्षेत्र में पुलावली गाँव में एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 01-05-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल ऊमरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक शनि यादव एवं पायलेट प्रमोद ने मौके पर पहुँचकर बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते अवसादग्रस्त 22 वर्षीय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन लिया था। डायल 112/100 जवानों ने पीड़ित युवक को परिजन के साथ एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर में जिला चिकित्सालय भिण्ड भर्ती करवाया जहाँ घायल युवक का उपचार किया जा रहा है।



Subscribe to our Newsletter