महिला सुरक्षा की परिचायक बनी डायल 112/100 सेवा

May 02, 2025

-इकोना पठा गाँव से रात्रि में प्रसूता महिला को, डायल-112/100 एफ आर व्ही ने पहुँचाया अस्पताल

भोपाल  । ग्वालियर के थाना पिछोर क्षेत्र के अंतर्गत इकोना पठा गाँव में एक महिला को असहनीय प्रसव पीड़ा हो रही है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 01-05-2025 को रात्रि 12:21 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल पिछोर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक संतोष राजावत पायलेट धर्मेंद्र सिंह नट ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 30 वर्षीय महिला को असहनीय प्रसव पीड़ा हो रही थी, अस्पताल पहुँचने का अन्य कोई साधन उपलब्ध नहीं होने पर परिजनों ने डायल-112/100 नंबर पर कॉल कर मदद माँगी थी। 

डायल-112/100 जवानों ने प्रसूता महिला को परिजन के साथ एफ़ आर व्ही से शासकीय अस्पताल पिछोर पहुँचाया, जहां से प्राथमिक उपचार उपरांत महिला को ग्वालियर के लिए रेफर किया गया। डायल-112/100 जवानों की तत्परता से प्रसूता महिला को समय पर उपचार मिला।



Subscribe to our Newsletter