आईपीएल के बचे मैचों के लिए नहीं लौट रहे स्टार्क, कैपिटल्स को झटका

मेलबर्न । दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग ने (आईपीएल) के बचे हुए मैचो के लिए भारत लौटने से इंकार कर दिया है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को करारा झटका लगा है। स्टार्क ने कैपिटल्स को दिये अपने संदेश में कहा कि अब वह आगे नहीं खेल पायेंगे। आईपीएल को 9 मई को पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के बीच ही स्थगित कर दिया गया था।  वहीं बीसीसीआई ने संघर्ष विराम के बाद सरकार से अनुमति मिलने के बाद इसे फिर से शुरु किया है। स्टार्क ने सत्र के स्थगि होने से पहले कैपिटल्स के लिए सबसे अधिक 14 विकेट लिए थे। ऐसे में प्लेऑफ में जगह पक्की करने का प्रयास कर रही दिल्ली के लिए उनका नहीं होना एक करारा झटका होगा। 

वहीं स्टार्क की पत्नी और महिला क्रिकेटर एलिसा हीली ने 8 मई को याद करते हुए बताया कि जब पड़ोसी शहरों में ड्रोन हमले के सायरन बजने के कारण धर्मशाला में पंजाब किंग्स के साथ मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया था तो सभी डरे हुए थे। एलिसा ने ‘कहा, ‘‘बिजली के कुछ टावर की बत्ती बुझ गई और हम बस वहीं इंतजार कर रहे थे। मैंने कुछ सीट दूर अफवाह सुनी कि हमें स्टेडियम खाली करना पड़ सकता है, क्योंकि बिजली गुल हो गई है।’’ इसके बाद चीजें तेजी से बदल गईं और उन्हें जहां ले जाया गया वहां पंजाब और दिल्ली के खिलाड़ी पहले से मौजूद थे। 


Subscribe to our Newsletter