
सहेली के घर रह रही विवाहिता से स्कूली दोस्त ने किया दुष्कर्म
Feb 26, 2025
-आरोपी के कारण पीड़िता की पति और परिवार से चल रही थी अनबन
भोपाल। निशातपुरा इलाके में रहने वाली विवाहिता से स्कूली समय के दोस्त द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने पहले उसके पति को फोन कर उन गर्ल बातें कहीं जिसके कारण पति से उसकी अनबन हो गई। वह अपने परिजनों के पास आकर रहने लगी यहां आरोपी ने कुछ दिन पहले डरा-धमकाकर दुष्कर्म कर दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय युवती थाना क्षेत्र में रहती है। परिवार वालो ने तीन साल पहले उसकी शादी सागर में करा दी थी।
करीब एक साल पहले उसके स्कूल के दोस्त अजय लोधी ने युवती के पति को फोन कर बताया कि युवती से उसका रिलेशन स्कूल के समय से है, वह उससे प्रेम करता है। इस बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। पति से अनबन के चलते युवती अपने मायके में रहने लगी। कुछ समय बाद उसकी मां-पिता से बनी नहीं तो वह किराए पर अलग रूम लेकर रहने लगी। यह बात जब अजय को मालूम हुई तो वह 8 फरवरी को युवती के कमरे पर पहुंचा और डरा-धमाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। आरोपी से बचने के लिए वो अपनी सहेली के पास जाकर उसके साथ रहने लगी। 21 फरवरी को युवती की सहेली किसी काम से बाहर गई हुई थी, तभी मौका पाकर अजय उसके रूम में घुसा और फिर उसके साथ ज्यादती कर डाली। तंग आकर युवती ने अजय की शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी अजय लोधी पुत्र दीवान सिंह लोधी (20) को गिरफ्तार कर लिया है।