
रोते जेह बाबा को देख छूट जाएगी हंसी
Jan 06, 2024
बालीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे बेटे जहांगीर का एक मजेदार वीडियो एयरपोर्ट से सामने आया है जिसमें जेह बाबा तो रो रहे हैं लेकिन वजह देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। दरअसल एक वीडियो इंटरनेट पर पहले आया जिसमें जेह गाड़ी की पिछली सीट पर मुंह फाड़कर रोता दिख रहा है। मां करीना उसके पास बैठे दिख रही हैं और उन्हें समझाती और दुलारती भी दिख रहीं, लेकिन जेह हैं जो चुप होने का नाम नहीं ले रहे।
अब लोग इस वीडियो में जेह को रोते हुए देखकर कहने लगे- अरे, इनलोगों के बच्चे भी ऐसे रोते हैं क्या? एक ने कहा- सिलेब्रिटी के हों या आम पब्लिक के, बच्चो के टैंट्रम्स एक जैसे होते हैं। आखिर जेह इतना रो क्यों रहा, इसका पता आपको इस वीडियो में चलेगा। जेह और तैमूर दोनों अपनी मां करीना के साथ आते दिख रहे हैं। ड्राइविंग सीट पर पहले से ही सैफ बैठे हैं और तैमूर छलांग लगाकर सीधे फ्रंट सीट पर जाकर बैठ जाता है।
अब पीछे से छोटे-छोटे कदमों से जेह भी आगे बैठने के लिए गाड़ी के अंदर घुस जाता है लेकिन उसे करीना खींचकर नीचे उतार देती हैं और पीछे बिठाने ले जाती हैं। बस यहीं से जेह की चीख शुरू। अगली सीट पर भैया को देखकर अब जेह कहां भला चुप होनेवाला। इस वीडियो पर लोग खूब सारे कॉमेंट कर रहे हैं। एक ने कहा- नवाबों के बच्चों को भी ये मिडल क्लास प्रॉब्लम होते हैं? एक अन्य ने कहा- उसे फ्रंट सीट पर बैठना है, सारे बच्चे एक से होते हैं। एक और ने कहा- चलो, ये तो समझ आया कि इनके बच्चे भी रोते हैं। लोग कॉमेंट कर रहे- इनके यहां भी ऐसी लड़ाई होती है? करीना को लेकर चर्चा हो रही है कि यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक में वो नजर आ सकती हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग कुछ ही हफ्तों में शुरू हो जाएगी।
बता दें कि करीना कपूर इस बार नए साल का स्वागत करने और अपना वकेशन मनाने के लिए स्विट्जरलैंड पहुंची थीं। करीना ने कई सारी तस्वीरें शेयर कर वहां का नजारा दिखाया कि कैसे उन्होंने बर्फ की इस खूबसूरत वादियों को अपनी फैमिली के साथ इंजॉय किया। खैर, अब सैफ और करीना वापस इंडिया लौट आए हैं।