
विराट ने दो बड़े रिकार्ड अपने नाम किये
Mar 05, 2025
दुबई । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में खेली 84 रनों की मैच विजेता पारी के साथ ही दो बड़े रिकार्ड अपने नाम किये हैं। अपनी इस पारी के साथ ही विराट आईसीसी नॉकआऊट मुकाबले में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। इसके अलावा आईसीसी एकदिवसीय टूर्नामेंट में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। विराट ने 53 मैच में 24 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इस प्रकार विराट ने सचिन के 23 बार पचास से अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
आईसीसी नॉकआउट में सबसे अधिक 1033 रन विराट के नाम है। ये उन्होंने 54.16 के औसत से बनाये हैं। वहीं दूसरे नंबर पर भारत के ही रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 43.33 के औसत से 780 रन बनाये हैं। वहीं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिक्की पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने 45.68 की औसत से 731 रन बनाये हैं। चौथे नंबर पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन के नाम 50.53 के औसत से 657 रन हैं जबकि पांचवें नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं। संगकारा ने 39.67 के औसत से 595 रन बनाये हैं।