
पीएसएल में विंस ने लगाया तीसरा सबसे तेज शतक, इनाम में मिला हेयर ड्रायर
Apr 14, 2025
कराची । पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में शतक लगाने पर एक खिलाड़ी को इनाम में हेयर ड्रायर मिला है जिससे देखकर सभी हैरान हो गये। कराची के नेशनल स्टेडियम में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच मैच में अपनी शानदार पारी के लिए बल्लेबाज जेम्स विंस को हेयर ड्रायर मिला है। विंस को मैच के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी के तौर पर ये हेयर ड्रायर इनाम में मिला। इस इनाम को देखकर विंस भी हंसने लगे। विंस ने इस मैच में 43 गेंदों पर ही शतक लगा दिया। इस क्रिकेटर ने 14 चौके और चार छक्के लगाकर 101 रन बनाये। विंस की इस पारी के बल पर कराची किंग्स ने 236 रनों का लक्ष्य छह विकेट पर ही हासिल कर लिया।
विंस ने 42 गेंदों पर ही शतक लगाया। ये पीएसएल इतिहास में तीसरा सबसे तेज शतक है। पीएसएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड उस्मान खान के नाम पर हैं, जिन्होंने 2023 के सत्र में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 36 गेंदों पर ही शतक लगा दिया था। वहीं रिली रोसो इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने उसी सत्र में पेशावर जाल्मी के विरुद्ध 41 गेंदों पर शतक लगाय था। विंस ने इंग्लैंड के लिए अब तक 13 टेस्ट, 25 एकदिवसीय और 17 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 548, एकदिवसीय में 616 और टी20 में 463 रन बनाए हैं।