
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत बरखेड़ा पठानी में संपन्न हुए 51 जोड़ों के विवाह
Feb 13, 2025
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक भगवानदास सबनानी व निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया
भोपाल। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर के मुख्य आतिथ्य व विधायक भगवानदास सबनानी, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के विशेष आतिथ्य में बरखेड़ा पठानी में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 51 जोड़ों के विवाह सम्पन्न हुए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अतिथियों ने नव विवाहित वर-वधुओं को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अपर आयुक्त रणवीर कुमार, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग आर.के.सिंह, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, महापौर परिषद के सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र यती, पार्षदगण नीरज सिंह, बी. शक्तिराव, राजू राठौर, सहायक आयुक्त आर.डी.शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, वर-वधु के परिजन आदि मौजूद थे।