कार की टक्कर से मोटर साईकिल से गिरकर घायल हुए दो युवक, डायल-112/100 जवानों ने अस्पताल पहुँचाया

Apr 29, 2025

निवाड़ी। निवाड़ी के थाना पृथ्वीपुर क्षेत्र में बिरोरा खेत गाँव में अज्ञात कार की टक्कर से मोटर साईकिल से गिरकर दो युवक घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 27-04-2025 को शाम 04 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक गब्बर सिंह एवं पायलेट सतेन्द्र परमार ने मौके पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात कार की टक्कर से मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो युवक घायल हो गए थे। डायल 112/100 जवानों ने घायल युवकों को एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर में पृथ्वीपुर अस्पताल भर्ती करवाया । जहाँ घायल युवकों का उपचार किया जा रहा है।



Subscribe to our Newsletter