टैरिफ पर बातचीत के लिए तैयार ट्रंप बोले- दुनिया के लिए व्हाट हाउस के दरबाजे खुले हैं

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने कहा है कि जिन्हें टैरिफ से बचना है और अमेरिका से बात करना है, ऐसे देशों के लिए व्हाइट हाउस के दरवाजे खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी देश इस टैरिफ से बचना चाहते हैं वह उनके साथ अलग-अलग समझौतों पर बातचीत करने के लिए तैयार है। ट्रंप के मुताबिक 2 अप्रैल को उनके प्रशासन द्वारा टैरिफ लागू करने के बाद ऐसे समझौतों पर बातचीत करने के लिए उनके दरवाजे खुले हुए हैं। इतना ही नहीं ट्रंप ने मेडीकल सेक्टर पर भी टैरिफ लगाने की योजना का उल्लेख किया। हालांकि उन्होंने इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।ट्रंप से पूछा गया कि यह सब कुछ 2 अप्रैल को टैरिफ लागू होने के पहले हो जाएगा। इस पर ट्रंप से जवाब देते हुए कहा कि नहीं ऐसा नहीं होगा।

यह टैरिफ लागू होने के बाद की बात है। यह सब कुछ एक प्रक्रिया के तहत होगा। मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि हमारी कई देशों से बात हुई है। ब्रिटेन समेत कई देश ऐसे हैं, जिन्होंने इन टैरिफ से बचने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका से संपर्क किया है। ट्रंप ने कहा, वह सभी सौदा करना चाहते हैं। यह संभव भी है बशर्ते हमें भी इस सौदे से कुछ मिलना चाहिए... लेकिन एक बात है कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं। 


Subscribe to our Newsletter