ट्रक ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, 5 साल की बच्ची की मौत

Feb 26, 2025

-पिता छोड़ने जा रहे थे स्कूल

भोपाल। पिपलानी इलाके में स्थित आनंद नगर में बाइक पर जा रहै पिता और बेटी को पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। पिता बाइक बच्ची को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। दर्दनाक हादसे में 5 साल के बच्ची की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह 9.30 बजे की है। बच्ची सिर के बल जमीन पर गिर गई इस कारण उसे गंभीर चोट आई थी। हादसे में पिता भी गंभीर घायल है, उनका अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार, छठीलाल यादव ट्रांसपोर्ट नगर में रहते है। वह गार्ड की नौकरी करते है। उनका एक बच्ची अनुष्का यादव (5) केजी-1 में पढ़ती थी। मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे बच्ची के पिता उसे स्कूल छोड़ने के लिए आनंद नगर आए थे। वो बाइक चला रहे थे इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

ट्रक की टक्कर लगने के बाद बच्ची और उसके पिता दोनों सड़क पर जा गिरे और बेहोश हो गए। टक्कर लगने के बाद बच्ची सिर के बल सड़क पर गिरी थी, जिसकी वजह से उसके सिर का पीछे का हिस्सा बुरी तरह से चोटिल हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पिता और बेटी को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। पिता को हमीदिया अस्पताल रिफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर  चालक महेश पाल (35) को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Subscribe to our Newsletter