आर्थिक स्थिति खराब होने से परेशान युवक ने फांसी लगाई

Feb 26, 2025

भोपाल। मिसरोद थाना इलाके में स्थित ज्योति नगर में किराए से रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शुरुआती जांच में पुलिस को परिजनों ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसने यह कदम उठाया है। हालांकि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, रोहित मेहरा पुत्र नारायण (21) मूल रूप से देवरी, सिलवानी का रहने वाला था। वह यहां ज्योति नगर में किराए के मकान में रहते हुए एचबीटी बैकरी में काम करता था। उसके आसपास रोहित के रिश्ते के भाई भी रहते थे, और वह बैकरी में साथ काम करते थे। सोमवार रात बैकरी से लौटने के बाद उसने अपने भाईयों के साथ खाना खाया और अपने रूम पर चला गया।

बैकरी की चॉबी रोहित के पास ही रहती थी, अगले दिन जब एक कर्मचारी ने उसे चॉबी के लिए कॉल किया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया। घर जाकर उसको आवाज लगाई तो वह बाहर नहीं आया। खिड़की के झांकने पर देखा तो रोहित फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस कारण रोहित तनाव में रहता था, संभावत उसने इसी कारण ही फांसी लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।


Subscribe to our Newsletter