
मप्र में आदिवासियों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं : जीतू पटवारी
Feb 12, 2025
मोहन सरकार में संविधान और लोकतंत्र की अवहेलना हो रही है,
संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस संकल्पित : जीतू पटवारी
भोपाल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अपने निर्धारित दौरा कार्यक्रम अनुसार आज डिंडौरी जिले के शाहपुरा और डिंडौरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों के बीच पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेसजनों और कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठकें की।
पटवारी ने इस दौरान मंडला पहंचे जहां कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा के साथ प्रशासन द्वारा बरती गई बदसलूकी की घोर निंदा करते हुये प्रशासनिक अधिकारियों से मिले और प्रशिक्षु आईएएस आकिब खान के विरूद्ध कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुये कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि जब एक विधायक प्रतिनिधि, उनकी माजी और और आदिवासी अस्मिता का अपमान प्रशासन द्वारा किया जा सकता है तो तो आम जनता का क्या हश्र होगा, प्रशासन द्वारा की जा रही हठधर्मिता से से प्रतिनिधियों की अवमानना के साथ, लोकतंत्र का सम्मान भी कम हुआ है, प्रशासन को चेतावनी देते हुये मामले पर शासकीय कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
मंडला पहुंचे पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह देखते हुये कहा कि में आपके प्रेम और स्नेह से अभिभूत हूं। आपका उत्साह हमारे साझा संकल्प में भी शामिल है और यही यही कांग्रेस के विचार को भी जन-जन तक पहुंचाएगा! संगठन को ऊंचाइयां देगा. संघर्ष के इस दौर में हम सभी मिलकर लडेंगे और अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे। कांग्रेस के लोगों पर बीजेपी के लोग जरा भी अराजकता करेंगे उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
श्री पटवारी ने कहा कि मैं कांग्रेस के एक-एक सिपाही को पूरी तरह से आश्वस्त करना चाहता हूं, जोर-जुल्म की लड़ाई में जहां आपका पसीना गिरेगा, मैं वहां अपने खून की एक-एक बूंद बहाने के लिए तत्पर हूं। यह वर्ष संगठन की मजबूती के लिए हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता में शामिल है। इसीलिए, कांग्रेस के विचार और संस्कार को प्रदेश के गांव-गांव में पहुंचने के लिए, हम सभी संकल्पबद्ध हैं।
श्री पटवारी ने कहा कि हमें जनता ने विपक्ष की भूमिका दी है और हम सड़क पर रहकर उसेभमिका को पूरी जवाबदारी के साथ निभा रहे ह भारतीय जनता पार्टी ने जो वादे किए वह पूरे नहीं किया तो आप सड़क पर रहो 3100 रूपये धान के दाम 2700 रूपये गेहूं के दाम 6000 रूपये हजार सोयाबीन के दाम 450 रूपये का सिलेंडर और 3000 रूपये महिलाओं को देने के लिए भाजपा ने वादे किये थे क्या भाजपा ने यह सब वादे पूरे किये?
श्री पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह वर्ष संगठन-संघर्ष पर्व के रूप में मना रही हैं। संगठन को मजबूत करने के लिए पंचायत स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर मोहल्ला कांग्रेस कमेटियां बनायी जायेगी, जिसमें अजा, अजजा, ओबोसी, सामान्य वर्ग के लोगों को बराबरी से शामिल किया जायेगा। संविधान की पुस्तक सिर पर रखकर में संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होना होगा, जिसके लिए गांव-गांव में पदयात्राएं की जाएगी।
श्री पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं। इससे मोहन सरकार का आदिवासियों पर अत्याचारी चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो रहा है। सबसे ज्यादा अत्याचार यहां बहनों पर यहां हो रहे हैं, सबसे ज्यादा आदिवासी, दलित महिलाएं, बच्चियां और किशोरियां मप्र में गायब हो रही हैं। मोहन सरकार में संविधान और लोकतंत्र की लगातार अवहेलना हो रही है।
श्री पटवारी ने एक अन्य बयान में कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री के गृहनगर उज्जैन के कोर्ट परिसर में ही महिला वकील पर केस नहीं लड़ने पर धमकाते हुए हमला किया गया, उन्हें चाकू भी मारा गया इससे स्पष्ट है कि जब गृहमंत्री एक शहर की कानून-व्यवस्था ठीक नहीं कर पा रहे हैं तो प्रदेश की स्थिति सहज ही बयां की जा सकती है। आखिर क्यों नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें पूरे मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी दे रखी है?
मंडला, डिंडोरी प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम, पूर्व विधायकगण अशोक मर्सकोले, विनय सक्सेना, महेश परमार, संजीव उईके, सौरभ नाटी शर्मा, किरण अहिरवार, राकेश तिवारी, कांग्रेस पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।