
अमेरिका के साथ व्यापार तभी होगा जब ट्रंप कनाडा के आत्म सम्मान का ख्याल रखेंगे: कार्नी
Mar 28, 2025
ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिका को खूब खरी खोटी सुना दी। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि अमेरिका के साथ कनाडा ने पुराने रिश्ते खत्म कर दिए हैं और नए सिरे से व्यापार करना हैं तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कनाडा के मान सम्मान का ख्याल रखना होगा।
बता दें कि ट्रम्प के विदेशी कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद कनाडाई पीएम ने यह बात कही।
राजधानी ओटावा में कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कार्नी ने कहा कि कनाडा का अमेरिका के साथ वो पुराना रिश्ता जो बुनियादी तौर पर अर्थव्यवस्था को एकजुट रखने, सुरक्षा और सैन्य सहयोग को आगे बढ़ाने पर बना हुआ था, अब नहीं रहा।कार्नी ने ये भी कहा कि वे ट्रम्प से अगले 1-2 दिनों में बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा-मैं उनसे बातचीत के लिए तैयार हूं लेकिन वे अमेरिका के साथ तब तक किसी व्यापार वार्ता में हिस्सा नहीं लेंगे जब तक ट्रम्प, कनाडा के लिए सम्मान नहीं दिखाते। वे बार-बार कनाडा पर कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं। यह कनाडा की संप्रभुता का अपमान है।
इससे पहले ट्रम्प ने 26 मार्च को विदेशी कारों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। यह अगले सप्ताह से लागू हो जाएगा। कार्नी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के टैरिफ लगाने के फैसले के बाद अब कनाडाई लोगों को अपनी इकोनॉमी के बारे में फिर से सोचना चाहिए।ट्रम्प के टैरिफ को लेकर कार्नी ने कहा कि कनाडा भी अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाएगा जो कि उस पर बहुत ज्यादा असर डालेगा। उन्होंने 1965 में कनाडा और अमेरिका के बीच हुए ऑटोमोटिव प्रोडक्ट्स एग्रीमेंट (ऑटो पैक्ट) को सबसे महत्वपूर्ण समझौता बताया और कहा कि इस टैरिफ के साथ ये खत्म हो गया है।