
यह संयम और सतर्कता का समय है: विवेक अग्निहोत्री
May 12, 2025
मुंबई । हाल ही में निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भारत सरकार के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में संयम और सतर्कता की आवश्यकता की बात की। सोशल मीडिया पर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक तिरंगे के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “यह संयम और सतर्कता का समय है।
अब हमें इन मामलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम और निर्णायक नेतृत्व पर छोड़ देना चाहिए।” उन्होंने कहा कि उनके पास इस मुद्दे पर कहने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए वह मीडिया या सोशल मीडिया पर कोई बयान नहीं देंगे। अग्निहोत्री ने कहा, मेरे पास व्यक्त करने के लिए कई विचार और भावनाएं हैं, लेकिन हालात को देखते हुए मैंने फैसला किया है कि मैं इस समय मीडिया या सोशल मीडिया से दूर रहूंगा, क्योंकि मेरा मानना है कि इससे हालात में और अशांति आ सकती है, जो कि इस समय सही नहीं होगा।
हमें भारतीय सरकार और भारतीय सेना को अपना काम करने देना चाहिए। अग्निहोत्री ने सरकार से एक अपील भी की और लिखा, “मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि वह हमारी सीमा पर विशेष रूप से बंगाल और उसके आस-पास के क्षेत्रों में पूरी सतर्कता बनाए रखें।” इससे पहले, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर जय हिंद लिखकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का समर्थन किया था। इसके अलावा, उन्होंने अपने एक अन्य पोस्ट में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में अपने विचार व्यक्त किए थे।
अग्निहोत्री ने कहा था कि ‘सांप्रदायिक हिंसा’ का दर्द केवल शारीरिक नहीं, बल्कि यह मानसिक और भावनात्मक रूप से भी गहरा होता है। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने आगे बताया कि कट्टरवाद से आस्था एक हथियार बन जाती है, लेकिन वह गंभीर विषयों पर फिल्में बनाते रहेंगे। उनकी आगामी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।