
आईपीएल में लीग के अंतिम मैच जीतकर इस प्रकार प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं ये टीमें
May 13, 2025
मुम्बई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र 17 मई से एक बार फिर शुरु होने जा रहा है। इस सत्र के अब तक 58 मुकाबले हुए हैं। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण पिछले सप्ताह 8 मई को अचानक ही मुकाबले रोक दिये गये थे और लीग को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। वहीं दोनो देशों के बीच संघर्षविराम लागू होने के बाद एक बार फिर मैच शुरु हो रहे हैं। टूर्नामेंट के लीग स्तर में अभी 13 मैच बाकी हैं जबकि सात टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में हैं। अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में अब बचे हुए मैचों में टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस प्रकार का प्रदर्शन करना होगा।
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस ने अब तक 11 मैचो में 16 हासिल किये हैं और उसका नेट रन रेट: 0.793 है। टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसे अब दिल्ली कैपिल्ल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएकसके) से खेलना है। गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ में पहुंचने केवल एक मैच ही जीतना है। अंतिम लीग मैच में जीत का मतलब है कि वह अब प्लेऑफ में पहुंचने से केवल एक जीत दूर है।
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने अब तक अपने 12 मैचों में 14 अंक हासिल किये हैं और उसका नेट रन रेट: 1.156 है। उसे पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स से बचे हुए मैच खेलने हैं। उसे प्लेऑफ में पहुंचने अंतिम दो मैच जीतने हैं। वहीं अगर वह 16 अंकों पर ही रही तो उसे दूसरी टीम के परिणामों की जरुरत पड़ेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी)
आरसीबी ने 11 मैच में 16 अंक हासिल किये हैं। उसका नेट रन रेट: 0.482 है। उसे अब बचे हुए मैचों में लखनऊ, हैदराबाद, कोलकाता से खेलना है।
सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच बारिश से मैच रद्द होने और गुजरता की एमआई के खिलाफ जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) अब प्लेऑफ में जगह बनाने से केवल एक जीत दूर हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि चार टीमें 18 या उससे अधिक अंकों पर पहुंच सकती हैं। आरसीबी 16 अंकों पर भी शीर्ष् चार में जगह बना सकती है।
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स ने अब तक 11 मैचों में 15 अंक हासिल किये हैं और उसका नेट रन रेट: 0.376 है।
उसे दिल्ली, मुंबई और राजस्थान से बचे हुए मैच खेलने हैं।
पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) डीसी को हराकर प्लेऑफ में जगह बना सकती है। दिल्ली के बाद उसे मुम्बई से खेलना है। उन दोनों में से केवल एक ही 17 या उससे अधिक अंकों पर पहुंच सकती है। अगर पंजाब की टीम दिल्ली से हार जाती है, तो उन्हें अपने आखिरी दो मैच जीतने होंगे और 19 अंकों पर पहुंचना होगा. क्योंकि उस स्थिति में दिल्ली और मुम्बई दोनों ही 17 या उससे अधिक अंकों पर पहुंच सकते हैं।
पीबीकेएस तीनों मैच हारकर भी 15 अंकों पर रहकर प्लेऑफ में जगह बना सकती है। ये तभी संभव है जब जब दिल्ली को अपने आखिरी दो मैच हारकर 15 अंकों पर ही रहें. लखनऊ को अपने तीन में से दो मैच से ज्यादा नहीं जीतने होंगे. फिर यह रन रेट पर निर्भर करेगा.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 12 मैच खेलते हुए 13 अंक हासिल किये हैं। उसका नेट रन रेट: -0.109 है।
उसे अब प्लेऑफ के लिए पंजाब और मुंबई से अपने मैच जीतने होंगे। हैदराबाद के खिलाफ एक अंक ने डीसी की दो मैचों की हार का सिलसिला खत्म किया। 15 अंक उन्हें टॉप चार में तभी पहुंचाएंगे जब बाकी परिणाम भी उसके अनुसार आयें। 17 अंक होने पर उन्हें शेष टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)
केकेआर ने अब तब 12 खेलते हुए 11 अंक हासिल किये हैं उसका नेट रन रेट 0.193 रहा है। उसे हैदराबाद, आरसीबी से बचे हुए मैच खेलने हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए प्लेऑफ की राह असंभव हो गई है। अब उनके पास केवल दो मैच बचे हैं और अधिकतम 15 अंक ही हासिल कर सकते हैं। पहले से ही दो टीमें 15 से अधिक अंक पर हैं जबकि पंजाब किंग्स के पास तीन मैच बचे हैं और वे 15 अंकों पर हैं। अब केकेआर को उम्मीद करनी होगी कि मुंबई इंडियंस अपने दोनों बचे हुए मैच हार जाएं और 14 अंकों पर ही रहें। उनका एक मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है जो अभी 13 अंकों पर हैं। ऐसी स्थिति में दिल्ली 15 अंकों पर पहुंच जाएगी। चौथे स्थान के लिए फिर केकेआर और दिल्ली के बीच मुकाबला होगा। दूसरी ओर अगर पंजाब किंग्स अपने तीनों बचे हुए मैच हार जाती है तो मुंबई इंडियंस 15 अंकों से आगे निकल जाएगी। ऐसे में दिल्ली, पंजाब और केकेआर सभी 15 अंकों पर होंगे और चौथे स्थान पर रहकर प्लेऑफ के लिए प्रयास करेंगे। .
लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक 11 मैच खेलकर 10 अंक हासिल किये हैं। उसका नेट रन रेट: -0.469
उसे बचे हुए मैचों में आरसीबी, गुजरात, हैदराबाद से खेलना है। दिल्ली की तरह, लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का हाल भी बुरा है और उन्होंने लगातार तीन मैच हारे हैं। अब वह अपने तीनों बचे हुए मैच जीते तो 16 अंकों पर पहुंच सकते हैं। वहीं अगर सुपरजायंट्य एक मैच भी हारी तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।