ऑरेंज और पर्पल कैप के दावेदारों में आ सकता है बदलाव

लखनऊ । लखनऊ सुपर जाएंट्स की चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मिली हार के बाद सबसे अधिक रनों के लिए मिलने वाली ऑरेंज कैप और सबसे अधिक विकेट के लिए मिलने वाली पर्पल कैप के दावेदारों में बदलाव आया है। ऐसे में ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन और पर्पल कैप की रेस में नूर की दावेदारी खतरे में पड़ गयी है। पूरन सीएसके के खिलाफ मैच में केवल 8 रन ही बना पाये जबकि नूर अहमद को एक भी विकेट नहीं मिला। 

पूरन के नाम अब 7 मैचों में 59.50 की औसत से 357 रन है जबकि गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 329 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं और उनके पास पूरन से ऑरेंज कैप छीनने का अच्छा अवसर है। सुदर्शन 329 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। उनके और पूरन के बीच अब 28 रनों का अंतर रह गया है। वहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष-5 बल्लेबाजों की बात करें तो पूरन और साई सुदर्शन के अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स के मिचेल मार्श, पंजाब किंग्स के श्रेयस अय्यर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली दौड़ में बने हुए हैं।

वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी पर्पल कैप की बात करें तो फिलहाल यह सीएएसके के नूर अहमद के पास है। इस गेंदबाज ने आईपीएल 2025 में अभी तक सर्वाधिक 12 विकेट लिए हैं पर शीर्ष -8 में 5 ऐसे गेंदबाज हैं जिनके नाम 10-10 विकेट हैं, वहीं दो गेंदबाजों खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर के नाम 11-11 विकेट हैं। ऐसे में कोई भी नूर से नंबर एक स्थान हथिया सकता है। 


Subscribe to our Newsletter