उज्जैन से टोंक खुर्द जा रहे परिवार की कार का टायर हुआ पंचर, डायल-112/100 जवानों ने गंतव्य के लिये रवाना कराया

Mar 04, 2025

भोपाल  । शाजापुर के थाना मक्सी क्षेत्र में कार का टायर पंचर हो गया है, रात्रि अधिक होने पर कोई सहायता नहीं मिल पा रही है। कॉलर के साथ महिला एवं बच्चे भी हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 03-03-2025 को रात्रि 03 बजे प्राप्त हुई। 

सूचना प्राप्ति पर तत्काल थाना मक्सी क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक नवीन यादव  एवं पायलेट - सोहन पटेल ने मौके पर पहुँचकर बताया कि त्रिपाल सिंह अपने परिवार के साथ उज्जैन से टोंक खुर्द जा रहे थे देर रात कार का टायर पंचर हो गया था। देर रात आस पास कोई सहायता न मिलने पर त्रिपाल सिंह ने डायल 112/100 नंबर पर कॉल कर मदद माँगी।

डायल-112/100 जवानों ने मौके पर जाकर कार का पंचर बनवाया तत्पश्चात परिवार को गंतव्य के लिये रवाना किया गया । कॉलर त्रिपाल सिंह द्वारा एक फोन कॉल पर देर रात मदद करने के लिए डायल -112/100 जवानों का आभार व्यक्त किया गया ।


Subscribe to our Newsletter