
इस सप्ताह सिर्फ तीन दिन खुलेंगे शेयर बाजार
Apr 12, 2025
मुंबई। शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। अप्रैल के मध्य में लगातार छुट्टियों के चलते ट्रेडिंग के मौके बेहद सीमित रहने वाले हैं। दो लॉन्ग वीकेंड पड़ने के कारण शेयर बाजार दो बार लगातार तीन-तीन दिन तक बंद रहेगा। ऐसे में निवेशक अगले हफ्ते केवल तीन दिन ही बाजार में निवेश कर सकते हैं।
15 अप्रैल मंगलवार, 16 अप्रैल बुधवार और 17 अप्रैल गुरुवार को ही ट्रेडिंग के मौके मिलेंगे। पूरा शेड्यूल इस प्रकार है- 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कोई कामकाज नहीं होगा। 18 अप्रैल 2025 शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा और 19 अप्रैल शनिवार के चलते शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा।