शेयर बाजार तेजी के साथ खुला

May 14, 2025

मुम्बई । भारतीय शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ खुला। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बाजार में ये तेजी दुनिया भर के बाजारों से मिश्रित संकेतों के बाद भी खरीददारी हावी होने से आई है। आज सुबह आईटी और स्टील स्टॉक्स में बढ़त रही जिससे भी बाजार उछला। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल के शेयर में तेजी से भी बाजार में उत्साह आया। आज सुबह तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ ही 81,278.49 अंक पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी मजबूती के साथ 24,613.80 अंक पर खुला। 

वहीं गत दिवस बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ था। आज सुबह धातु शेयरों में तेजी रही। 

अमेरिका के सुरक्षा शुल्क लगाए जाने से भारत और अमेरिका के बीच 7.6 अरब डॉलर का निर्यात प्रभावित होगा, जिस पर अमेरिका का शुल्क संग्रह 1.91 अरब डॉलर होगा। अधिसूचना में कहा गया है कि इसी के अनुसार भारत की रियायतों के निलंबन के बाद अमेरिका के उत्पादों पर भी समान शुल्क वसूला जाएगा। इसके कारण भी धातु शेयरों में बढ़त रही। इस दौरान स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के शेयर करीब 2.5 फीसदी बढ़ गए। इसके अलावा टाटा स्टील 4 फीसदी के करीब बढ़ गये। हिंदुस्तान कॉपर और हिंदुस्तान ज़िंक समेत वेदांत लिमिटेड में भी बढ़त देखी गयी।

वहीं एशियाई बाजारों में बुधवार को मिश्रित कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.57 फीसदी गिरा जबकि टॉपिक्स में 1.05 फीसदी की गिरावट रही। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.67 फीसदी ऊपर रहा और कोसडैक 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ स्थिर रहा। ऑस्ट्रेलिया का बेंचमार्क एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ नकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ स्थिर रहा। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.16 फीसदी बढ़ा जबकि चीन का सीएसआई 300 0.21 फीसदी नीचे रहा।

वहीं दूसरी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो वॉल स्ट्रीट इंडेक्स मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ। एसएंडपी 500 0.72 फीसदी बढ़कर 5,886.55 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 1.61 फीसदी ऊपर आकर 19,010.08 पर बंद हुआ। जबकि डॉव जोन्स 0.64 फीसदी गिरकर 42,140.43 पर बंद हुआ। इसके अलावा अमेरिकी शेयर फ्यूचर्स में भी गिरावट रही। 


Subscribe to our Newsletter