अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही से भूपेंद्र सिंह एवं कटारे के बयान कराए विलोपित

Mar 13, 2025

विधानसभा में बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान दिए थे बयान 

भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष कटारे एवं भूपेंद्र सिंह के बयानों को लेकर गुरुवार को अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आपत्तिजनक बताते हुए इन्हें सदन की कार्यवाही से विलोपित करवा दिया। अध्यक्ष श्री तोमर ने सभी सदस्यों को नसीहत भी दी कि सदन में दिए जाने वाले बयानों की शब्दावली में भी सुधार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सदन में बहस के दौरान सदस्यों को व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोपों से भी बचना चाहिए, ताकि सदन की गरिमा कलंकित ना हो। श्री तोमर ने कहा कि बुधवार को दिए गए दोनों सदस्यों के बयानों को मैंने सुना है, और मुझे आपत्तिजनक लगे, इसके बाद दोनों सदस्यों के बयानों को सदन की कार्यवाही से विलापित करवा दिए है। अध्यक्ष द्वारा की कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह सदन की गरिमा के लिए उचित है, आप बधाई के पात्र है।

मालूम हो कि बुधवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के अगुवाई में कांग्रेस विधायकों ने सिर में कर्ज की सांकेतिक पोटली रख कर और शरीर में प्लास्टिक की जंजीर जड़कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा किसान कर्ज में दबा हुआ है। इसके बाद 11 वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करना शुरू किया इस दौरान भी उपनेता प्रतिपक्ष कटारे सहित कांग्रेस के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। लंच के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई। इस दौरान बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि देश-प्रदेश आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पीछे जा रही है। कांग्रेस पार्टी हिंदुओं का अपमान करती है। इस पर कांग्रेस विधायकों ने बयान का विरोध करते हुए इसे कार्यवाही से विलोपित करने  के लिए कहा था। 


Subscribe to our Newsletter