पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित

May 14, 2025

पटना,। बिहार सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में पटना समेत राज्य के मुख्य शहरों में महिलाओं और छात्राओं के लिए सुरक्षित एवं सुविधाजनक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पिंक बस योजना लागू की है। इस योजना के तहत 25 सीटों वाले पिंक बस में सीसीटीवी कैमरे के साथ पैनिक बटन, चार्जिंग प्वाइंट और माइक की भी सुविधा दी गयी है। ड्राइवर के हाथ में ही सारे फीचर कंट्रोल की सुविधा होगी। इन पिंक बसों की ड्राइविंग के लिए महिला चालक और महिला कंडक्टर बहाल किए जाएंगे। इस बीच खबर है कि जून महीने से पटना की सड़कों पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) की लेडीज स्पेशल पिंक बसें दौड़ने लगेगी। पटना में इन बसों के परिचालन का रूट निर्धारित कर लिया गया है। बताया गया है कि पहली पिंक बस गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन तक के लिए चलेगी जो मगध महिला कॉलेज होते हुए पटना विमेंस कॉलेज, जेडी विमेंस कॉलेज, आईजीआईएमएस, सगुना मोड़ के बाद दानापुर स्टेशन तक जाएगी।

वहीं दूसरा रूट पटना गांधी मैदान-मगध महिला कॉलेज-पटना जंक्शन-पुराना सचिवालय-चितकोहरा-अनीसाबाद-महावीर कैंसर संस्थान-फुलवारी चौक-एम्स अस्पताल है। जबकि तीसरा रूट पटना गांधी मैदान-मगध महिला कॉलेज-पटना जंक्शन-राजेंद्र नगर-एन.एम.सी.एच-कुम्हरार-ढनकी मोड़-जीरो माइल-टेंट सिटी मोड़-पटना साहिब स्टेशन, चौथा रूट पटना गांधी मैदान-मगध महिला कॉलेज-पटना विमेंस कॉलेज-बोरिंग रोड गोलंबर-एएन कॉलेज-पानी टंकी-पाटलिपुत्र गोलंबर-पीएंडएम मॉल-कुर्जी-दीघा-बाटा मोड़-दानापुर बस स्टैंड और पांचवां रूट पटना गांधी मैदान-आरटीए कार्यालय (गोलघर)-पुलिस लाइन मोड़-बांस घाट-राजापुर पुल-एलसीटी घाट-कुर्जी-दीघा-दानापुर बस स्टैंड है।

बस का परिचालन शुरुआत में हर दिन सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक गांधी मैदान से होगा। इसके लिए अब तक 20 पिंक बसें आ चुकी हैं। इनका संचालन सीएनजी से होगा। पिंक बस में सफर करने के लिए किफायती दाम पर मासिक पास बनेगा। मासिक पास के लिए छात्राओं से 400 रुपये तथा कामकाजी महिलाओं से 550 रुपये शुल्क लिया जाएगा। रोजाना सफर करने वाली महिलाओं का टिकट शुल्क 6 रुपये से लेकर 25 रुपये तक होगा। इसका फायदा हर दिन सफर करने वाली महिलाओं को मिलेगा।


Subscribe to our Newsletter