नई गेंद बनी दिल्ली की हार का कारण : सिद्दू

नई दिल्ली । आईपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में दिल्ली जीत के करीब पहुंचकर भी हार गयी। इस मैच में मुम्बई ने नई गेंद मंगवाई जिससे मुकाबला पलट गया। पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने नवजोत सिंह सिद्दू ने कहा कि मैच में मुम्बई के नई गेंद लेने से करुण आउट हुए जिससे मुम्बई की टीम मैच में वापसी में सफल रही। मैच के 14वें ओवर में गेंद बदली गयी। जिसके बाद करुण नायर 89 रन बनाकर पेवेलियन लौट गये। दिल्ली को जीत के लिए 56 गेंदों में 70 रन चाहिए थे पर करुण के बाद केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स और कप्तान अक्षर पटेल रन नहीं बना पाये। 

सिद्दू के अलावा वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि गेंद का बदलना दिल्ली के लिए नुकसानदेह रहा। सहवाग वे कहा,” गेंद का बदलना दिल्ली पर भारी पड़ गया। हर बार आपको आशुतोष शर्मा मैच नहीं जिता सकते। आज किसी और का दिन था। गेंद बदलने के बाद ही राहुल, स्टब्स ने अपने विकेट गंवा दिये। इस मैच में मुंबई इंडियंस के इंपैक्ट खिलाड़ी कर्ण शर्मा ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिये।  उन्होंने अभिषेक पोरेल 33 , ट्रिस्टन स्टब्स 01 और केएल राहुल को 15 रनों पर ही आउट कर दिया। अंत में विपराज निगम ने 14 और आशुतोष शर्मा ने 17 रन बनाकर मैच बचाने का प्रयास किया पर वह असफल रहे। 


Subscribe to our Newsletter