भगवान जिनेंद्र की प्रतिष्ठित प्रतिमाओं की हर्ष उल्लास के साथ कस्तूरबा नगर जिनालय में अगवानी

Feb 22, 2025

 अभिरुचि  जिनालय में विधि प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू

 भोपाल।  पंचकल्याणक महोत्सव में पाषाण से भगवान बनी भगवान जिनेंद्र की प्रतिमाएं गाजे -बाजे  के साथ जिनालय पहुंची।  हर्षोल्लास के भावों के साथ समाज जनों ने भगवान की वंदना करते हुए आराधना की।  कस्तूरबा नगर जैन मंदिर में समिति के अध्यक्ष सुनील जैनाविन की अगुवाई में सभी श्रद्धालुओं ने प्रतिष्ठित जिन प्रतिमाओं की भव्य अगवानी की।   प्रभु की आराधना और वंदना के साथ परिक्रमा की।  इस अवसर पर केवल चंद जैन, शीलचंद जैन, आकाश जैन, पी सी जैन, देव कुमार गुड़ा, आशीष जैन, सुधीर जैनाविन, डॉ  राजेंद्र जैन  मनीष जैन, विजय , देवेंद्र संदीप जैन और सशक्त महिला मंडल की सदस्य मौजूद थी।

    मंदिर समिति अध्यक्ष सुनील जैनाविन ने बताया कि आगामी 24 फरवरी को भव्य आयोजन में जिन प्रतिमाओं को विराजमान किया जायेगा। वही दूसरी ओर अभिरुचि परिसर जिनालय में ध्वजारोहण के साथ वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत हुई।  सिद्धांत प्रियांशी परिवार को यह सौभाग्य मिला।  प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि पात्र शुद्धि, वेदी शुद्धि, मंडप शुद्धि आदि क्रियाएं विधि विधान से हुई।   इस अवसर पर विकास जैन, वीरेंद्र अजमेरा, विनोद इंजीनियर, पंकज मालविका, राकेश सराफ, सुनील, सुधीर जैन सहित अनेक लोग मौजूद थे। 


Subscribe to our Newsletter