
शादी में जा रहे रिश्तेदारों की तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, दो की मौत, दो गंभीर
Mar 06, 2025
भोपाल। देहात क्षेत्र के गुनगा इलाके में स्थित हिनोती सड़क के पास मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी। दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोग की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे का शिकार हुए लोग एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने कनेरा ईटखेड़ी जा रहे थे। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस ने बताया कि मूलरूप से राहतगढ़ जिला सागर का रहने वाला सौरभ बेदी पुत्र वीर सिंह (35) प्राइवेट काम करता था। उनके करीबी रिश्तेदार सोनू के घर ग्राम कनेरा ईटखेड़ी में शादी थी। मंगलवार रात सौरभ बेदी अपने रिश्तेदारों राजू विश्वकर्मा पुत्र नर्मदा प्रसाद (35) निवासी बैरसिया और सोनू व राकेश के साथ कार में सवार होकर बैरसिया से शादी के समारोह स्थल ग्राम कनेरा ईटखेड़ी जाने के लिए रवाना हुए थे।
रात करीब पौने 12 बजे उनकी कार ग्राम हिनोती सडक के पास मेनरोड पर आगे जा रहे आयशर ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद गंभीर रूप से चारों घायलों को कार से बाहर निकालकर बैरसिया के अस्पताल रवाना किया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही कार की अगली सीट पर सवार सौरभ और राजू विश्वकर्मा की मौत हो गई। घायल सोनू व राकेश का वहां के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जांच टीम का कहना है कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है।
लोगों ने बताया कि कार आगे जा रहे आयशर ट्रक से टकराई है। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने की वजह से अगली सीट सवार दोनों घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करना पड़ी, दोनों उसमें फंस गए थे। उनके सीने व सिर में गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। जांच के बाद पता चलेगा कि एक्सीडेंट कैसे हुआ था।