सरकार ने चार साल में हेलीकॉप्टर किराए के लिए 249 करोड़ से अधिक का किया भुगतान

Mar 05, 2025

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते चार वर्षों में हेलीकॉप्टर किराए पर लेने के लिए 249 करोड़ 15 लाख 42 हजार 818 रुपए का भुगतान किया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस विधायक इंद्र साव के सवाल के जवाब में दी। विधायक इंद्र साव ने प्रश्नकाल के दौरान पूछा था कि छत्तीसगढ़ शासन के विमानन विभाग ने वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक किन-किन निजी कंपनियों से हेलीकॉप्टर किराए पर लिया और इन कंपनियों को किस दर पर राशि का भुगतान किया गया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या विमानन विभाग ने शासकीय विमान की खरीदी की थी और वर्तमान में वह विमान उपयोग में है या नहीं? मुख्यमंत्री साय ने जवाब में बताया कि राज्य शासन ने वर्ष 2006-07 में डबल इंजन युक्त शासकीय विमान King Air B-200, VT-CTG की खरीदी की थी, जो दिसंबर 2006 से उपलब्ध है। इसके अलावा, राज्य शासन समय-समय पर टेंडर के जरिए निजी कंपनियों से हेलीकॉप्टर किराए पर लेता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2021-22 में ढिल्लन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड, गुड़गांव से 11 बार हेलीकॉप्टर किराए पर लिया गया, जिसके लिए 6 करोड़ 66 लाख 42 हजार 783 रुपए का भुगतान किया गया। इसी तरह एयर किंग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड से 21 बार हेलीकॉप्टर किराए पर लिया गया, जिसके लिए 18 करोड़ 15 लाख 92 हजार 159 रुपए का भुगतान किया गया। वर्ष 2022-23 में ढिल्लन एविएशन से 41 बार और एयर किंग से 16 बार हेलीकॉप्टर किराए पर लिए गए थे, जिनके लिए क्रमशः 59 करोड़ 99 लाख 44 हजार 105 रुपए और 18 करोड़ 71 लाख 29 हजार 947 रुपए का भुगतान किया गया। वर्ष 2023-24 में ढिल्लन एविएशन से 51 बार हेलीकॉप्टर किराए पर लिया गया, जिसके एवज में 89 करोड़ 50 लाख 33 हजार 999 रुपए का भुगतान किया गया। वहीं वर्ष 2024-25 में ढिल्लन एविएशन से 37 बार हेलीकॉप्टर किराए पर लिया गया, जिसके लिए 56 करोड़ 11 लाख 99 हजार 825 रुपए का भुगतान किया गया।


Subscribe to our Newsletter