रील नेम को पहचान बनाने के बाद बदली इन सितारों की किस्मत

Apr 12, 2025

मुंबई । रियल नेम बदलकर रील नेम को पहचान बनाने के बाद बालीवुड के कई सितारों की किस्मत के सितारे चमके हैं। कई सुपरस्टार्स ने अपने असली नाम को पीछे छोड़कर ऐसा रील नेम अपनाया कि वही उनकी पहचान बन गया। 

60 और 70 के दशक के वो सितारे, जिनकी चमक आज भी बरकरार है, असल में अलग नाम से जन्मे थे, लेकिन फिल्मी दुनिया में उन्होंने नया नाम लेकर कामयाबी की ऊंचाइयों को छू लिया। दिलीप कुमार को ही लें, जिनका असली नाम मुहम्मद यूसुफ खान था। देविका रानी ने उन्हें अभिनय का मौका देते हुए उनका नाम बदलकर दिलीप कुमार रखा और यही नाम उन्हें शोहरत की बुलंदियों तक ले गया। उनके ही फैन मनोज कुमार ने भी दिलीप साहब की फिल्म शबनम से प्रेरणा लेकर अपना नाम हरिकृष्ण गिरि गोस्वामी से बदलकर मनोज कुमार कर लिया। इस नाम के साथ उन्होंने देशभक्ति फिल्मों का एक नया दौर शुरू किया और भारत कुमार कहलाए। 

एवरग्रीन स्टार देव आनंद, जिनके स्टाइल और एक्टिंग के दीवाने आज भी हैं, का असली नाम था धर्मदेव पिशोरीमल आनंद। उनकी शुरुआती फिल्में फ्लॉप रहीं, लेकिन जैसे ही फिल्म जिद्दी में उन्हें देव नाम से पहचाना गया, उसी नाम ने उन्हें अमर कर दिया। यह नाम इतना रच-बस गया कि उनका असली नाम धीरे-धीरे भुला ही दिया गया। संजीव कुमार की कहानी थोड़ी अलग थी। न किसी ने नाम बदलने को कहा, न किसी से प्रभावित हुए।

 असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला होने के बावजूद उन्होंने खुद महसूस किया कि यह नाम ग्लैमर वर्ल्ड के हिसाब से उपयुक्त नहीं है। निर्देशक कमाल अमरोही की सलाह पर उन्होंने अपना नाम बदलकर संजीव कुमार रख लिया और फिर ‘संजीव’ हर दिल अज़ीज़ बन गया। और अंत में बात सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की। उनका असली नाम था इंकलाब श्रीवास्तव। उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने कवि सुमित्रानंदन पंत की सलाह पर उनका नाम बदलकर अमिताभ रखा। यह नाम अब न सिर्फ भारतीय सिनेमा की पहचान बन चुका है, बल्कि विश्वभर में गूंजता है।


Subscribe to our Newsletter