किसान ने पेड़ पर फांसी लगाकर की खुदकुशी

Feb 24, 2025

भोपाल। नजीराबाद थाना  इलाके में स्थित ग्राम कालूखेड़ी में एक किसान ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।  पुलिस ने बताया कि लखन बंसकार पुत्र मिश्रीलाल (50) कालूखेड़ी गांव में परिवार सहित रहते थे। उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे है। लखन खेती के साथ-साथ ढोल बजाने का काम करते थे। सुबह के समय वह घर से खेत में काम करने का कहकर निकले थे। थोड़ी देर बाद खेत जा रहे परिजनों को उनका शरीर एक खेत में पेड़ पर बने फंदे पर लटका नजर आया।

लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के बाद परिजनों को सोप दिया है। जांच टीम का कहना है, कि फिलहाल परिवार वालो के बयान दर्ज नहीं हो सके है। जिसकी वजह से खुदकुशी करने का कारण सामने नहीं आ सका है। परिजनों के बयानों के बाद ही खुदकुशी का कारण सामने आ सकेगा।


Subscribe to our Newsletter