
तालाब किनारे मेडिकल वेस्ट फेंकने वाले फार्म हाउस संचालक को ढूंढ़कर वसूला 10 हजार रुपये का जुर्माना
Apr 29, 2025
भोपाल। नगर निगम, भोपाल द्वारा शहर में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत व्यापक पैमाने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले एवं पर्यावरण को प्रदूषित करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के जोन क्र. 08 के अमले ने बिसनखेड़ी क्षेत्र में तालाब के किनारे मेडिकल वेस्ट फेंकने वाले फार्म संचालक का पता ढूंढकर 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम अमले ने साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों एवं स्वच्छता हेतु निर्धारित मानकों का पालन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सोमवार को जोन क्र. 08 का अमला निरीक्षण करते हुए बिसनखेड़ी क्षेत्र पहुंचा जहां तालाब के किनारे मेडिकल वेस्ट पड़ा पाया गया उक्त कचरे में मिले बिल आदि के आधार पर फार्म हाउस संचालक का पता तलाश किया और फार्म हाउस संचालक हेमन्त माथुर में फार्म में पाले गए बकरों की दवाओं का वेस्ट फेंकने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया और भविष्य में मेडिकल वेस्ट खुले में न फेंकने की हिदायत भी दी।