
ड्राइवर शौच करने गया, साथ आये बदमाश पिकअप ले भागे
Feb 24, 2025
भोपाल। ईटखेड़ी इलाके में स्थित गोलखेड़ी टोल के पास शनिवार रात इंदौर से भोपाल सेटअप का सामान छोड़ने आए ड्रायवर का पिकअप वाहन उसके साथ आये बदमाश ही चुराकर चंपत हो गए थे। घटना के समय ड्राइवर शौच गया था। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन बरामद कर लिया। वाहन चोरी करने के लिए आरोपियों ने फरियादी को शराब पिलाई थी। फरियादी और आरोपी इंदौर के रहने वाले है, और एक ही वाहन में सवार होकर भोपाल आए थे। पुलिस के अनुसार, मुन्ना सोलंकी (29), मूलरूप से मूसाखेड़ी इंदौर के रहने वाले है, वह अपनी टाटा एस पिकअप गाड़ी से भोपाल सेटअप का सामान छोड़ने आया था। इसके बाद वह रात करीब 9 बजे काम के लिए साथ आये अन्य लोगो के साथ वापस बैरसिया जा रहा था। गोलखेड़ी टोल से थोड़ा आगे जाकर उसने गाड़ी खड़ी की और शौच के लिए चला गया।
शौच के बाद लौटा तो उसके साथ आये आरोपी पिकअप वाहन चोरी कर भाग चुके थे। उसने अपने स्तर पर वाहन की तलाश करने की कोशिश की, पर जब कोई सुराग नहीं मिला तो ईटखेड़ी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिास ने घटनास्थल और सडक पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए। फुटेज के आधार पर रूटमैप तैयार कर पुलिस ने सोहाया गांव से पिकअप वाहन बरामद कर लिया। वाहन में पिकअप में चार आरोपी सवार थे। उनके नाम गब्बर वर्मा (32) निवासी शिवदर्शन नगर मूसाखेड़ी इंदौर, पवन वर्मा (50) निवासी पलसीगंज रावजी बाजार इंदौर, अरंविद उर्फ धर्मेन्द्र यादव (30) निवासी श्रीराम नगर पालदा थाना भवरकुंआ इंदौर और राजेश मेहरा (34) निवासी शिवदर्शन नगर मूसाखेड़ी इंदौर बताए गए हैं। पिकअप वाहन और उसमें रखे सामान की कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खगालने के साथ ही उनसे आगे की पूछताछ कर रही है।