निगम के अमले ने हटाये विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण, ठेले, फ्रेम, टेबिल आदि जप्त किए

Apr 29, 2025

अर्जुन नगर में मेट्रो प्रोजेक्ट के कार्यों में बाधक 20 मकानों तथा करोद क्षेत्र में 01 अवैध छज्जे को भी तोड़ा

 भोपाल। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्पलाईन व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के अनेक क्षेत्रों से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए ठेले, लोहे का फ्रेम, टेबिल आदि जप्त किए तथा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कार्य में बाधक अर्जुन नगर क्षेत्र के 20 मकानों को तोड़ा साथ ही भवन अनुज्ञा शाखा को सहयोग देते हुए करोद क्षेत्र में निर्मित अवैध छज्जे को भी तोड़ने की कार्यवाही की।    

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सोमवार को बरखेड़ा पठानी, अवधपुरी, इंद्रपुरी, अशोका गार्डन, ऐशबाग, रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्र. 01, एम.पी.नगर जोन-01, कोलार रोड स्थित बीमा कुंज, सर्वधर्म कालोनी, अमरनाथ कालोनी, महाबलीपुरम, ललिता नगर, डीमार्ट, माता मंदिर, जवाहर चौक, रिवेरा टाउन, न्यू मार्केट, लिंक रोड नं. 01, 02 एवं 03, मालवीय नगर, बैरागढ़, मिनी मार्केट, मल्टी लेबिल पार्किंग, लालघाटी, विजय नगर, नारियलखेड़ा, शालीमार काम्प्लेक्स, जनता कालोनी आदि क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से रखी भवन निर्माण सामग्री, कबाड़े का सामान, अवैध शेड, पान पार्लर आदि को हटाते हुए 05 ठेले, 01 लोहे का फ्रेम, 01 टेबिल आदि जप्त की।

निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने अर्जुन नगर क्षेत्र में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कार्यों में बाधक 20 मकानों को तोड़ा तथा भवन अनुज्ञा शाखा द्वारा की जा रही कार्यवाही में सहयोग करते हुए करोद क्षेत्र में आधार अस्पताल के समीप 01 मकान में अवैध रूप से निर्मित छज्जे को भी तोड़ा। 

निगम अमले ने पुनः अतिक्रमण न करने की समझाइश दी और चेतावनी भी दी यदि पुनः अतिक्रमण किया पाया जाता है तो और अधिक कठोर कार्यवाही की जायेगी।



Subscribe to our Newsletter