
निगम अमले ने विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्र विचरण
Mar 13, 2025
करने वाले 20 पशुओं को कांजी हाउस भेजा
10 पशुओं को गौशाला भेजा और 03 बीमार,घायल पशुओं को आसरा भेजा
हाका पार्टी ने 15 पशुओं को हांकने की कार्यवाही की
भोपाल। नगर निगम द्वारा सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउसों भेजने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के गौवर्धन परियोजना शाखा के अमले ने बुधवार को सीएम हेल्पलाईन सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही के अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्र विचरण करने वाले 20 पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में भेजा जबकि 10 पशुओं को गौशाला भेजा गया तथा 03 बीमार@घायल पशुओं को आसरा भेजा। निगम की हांका पार्टी द्वारा 10 पशुओं को सड़कों से हांका गया।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर शहर के वल्लभ भवन, विधायक विश्राम गृह, अवधपुरी, बी.एच.ई.एल., बरखेड़ा, अरेरा हिल्स, लिंक रोड नं. 01, 02 व 03, सूरज नगर, नहेरू नगर, मदर टेरेसा स्कूल कोलार, बंसल हास्पिटल, शाहपुरा आदि क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहे 20 पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में भेजा जबकि 10 पशुओं को गौशाला भेजा गया तथा 03 बीमार@घायल पशुओं को आसरा भेजा। निगम की हांका पार्टी द्वारा 10 पशुओं को सड़कों से हांका गया।