
निगम ने की 07 बकायादारों की संपत्तियां कुर्क
Feb 13, 2025
भोपाल,। नगर निगम द्वारा राजस्व की विभिन्न मदों में राजस्व वसूली का कार्य प्रभावी ढंग से किया जा रहा है साथ ही संपत्तिकर सहित अन्य करों प्रभारों की राशियों का भुगतान न करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के जोन क्रमांक 21 के अमले ने वार्ड क्रमांक 26 के 06 बड़े बकायादारों तथा जोन क्रमांक 11 के अमले ने वार्ड क्रमांक 41 में 01 बड़े बकायादार की संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की।
जोन क्रमांक 21 के अमले ने बुधवार को वार्ड क्रमांक 26 के बकायादार श्री सुधीर गुप्ता एवं श्रीमती श्वेता गुप्ता द्वारा संपत्तिकर की बकाया राशि 5,59,636/-रूपये का भुगतान न करने पर संबंधित बकायादार की संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की। इसी प्रकार प्रबंधक मिलेनियम कॉलेज पर बकाया 10,11,587/-रूपये, द्रोपदी चैरसिया द्वारा बकाया 4,92,610/- रूपये, श्रेयश सिंह पम्प पर बकाया 1,95,007/- रूपये, अवधनारायण कुशवाह द्वारा बकाया 2,27,276/-- रूपये व एस.पी.सिंह द्वारा बकाया करों की राशि 2,69,236/- रूपये का भुगतान न करने पर उक्त बकायादारों की संपत्तियां कुर्क करने की कार्यवाही की।सी प्रकार जोन क्रमांक 11 के अमले ने वार्ड क्रमांक 41 में श्रीमती राबिया खातून द्वारा बकाया 1,14,014/- रूपये का भुगतान न करने पर संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की।