ब्रोकरेज फर्म ने ब्रिटानिया के शेयर पर ‘बॉय’ रेटिंग दे रखी

May 14, 2025

मुंबई । ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने ब्रिटानिया के शेयर पर ‘बॉय’ रेटिंग दे रखी है। रिपोर्ट में शेयर का नया टारगेट 6,770 रुपये तय किया गया है, जो मौजूदा कीमत 5,454 से 24 प्रतिशत ऊपर है। वित्तीय साल 26 को लेकर कंपनी का आउटलुक काफी सकारात्मक है। ब्रिटानिया की चौथी तिमाही 25 में बिक्री 9 प्रतिशत बढ़ी, जो कि पिछली सात तिमाहियों में सबसे तेज ग्रोथ है। वॉल्यूम में भी 3 प्रतिशत की बढ़त हुई। ईबीआईटीडीए मार्जिन 18.2 प्रतिशत रहा, जो विश्लेषकों की उम्मीद से बेहतर था।

ब्रिटानिया अब सिर्फ बिस्किट नहीं, बल्कि कई दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे केक, ब्रेड, डेयरी, रस्क, मिल्कशेक, वाफर्स और क्रॉइसांट पर भी फोकस कर रही है। ये सभी कैटेगरी अब 100 करोड़ या उससे ज्यादा की सेल्स वाली बन चुकी हैं, जिससे कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और मजबूत हो गया है। कंपनी ने वित्तीय साल 26 के लिए 5 प्रतिशत कीमत बढ़ाने का फैसला किया है और लागत में 2.6 प्रतिशत बचत का लक्ष्य रखा है। इससे मुनाफा और बेहतर हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अब बड़े पैक और प्रीमियम बिस्किट रेंज पर भी जोर दे रही है। अगले 2–3 महीनों में कुछ नए प्रीमियम बिस्किट बाज़ार में लांच हो सकते हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि गेहूं के दाम में गिरावट की उम्मीद नहीं है क्योंकि उत्पादन और सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) दोनों बढ़े हैं। गेहूं कंपनी के कुल कच्चे माल में करीब 30 प्रतिशत हिस्सा रखता है। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में और दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे, लेकिन पिछले दाम बढ़ोतरी का असर पहली तिमाही 26 में भी दिखेगा। छोटे प्रतिस्पर्धियों से अभी दाम घटाने की कोई उम्मीद नहीं है। 


Subscribe to our Newsletter