
आदिल हत्याकांड का फरार आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
Mar 25, 2025
भोपाल। शहर के तलैया थाना क्षेत्र में हुये आदिल नामक युवक की हत्याकांड में फरार चौथे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार चौथे आरोपी को पुलिस टीम ने दिल्ली से दबोचा है। हत्याकांड में पुलिस बार डांसर समेत तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। थाना पुलिस के मुताबिक हत्याकांड के बाद फरार आरोपी रोनित पहले आगरा और उसके बाद फरारी काटने दिल्ली चला गया था। उसकी मोबाइल लोकेशन पर नज़र रख रही पुलिस को पता चला कि रौनित उसके मामा के बेटे के संपर्क में हैं। वह लगातार उससे बातचीत भी कर रहा है। जब उससे पूछताछ हुई तो उसने बताया कि रोनित ने उसे पुलिस गतिविधियों और भोपाल की जानकारी बताने के ऐवज में दस हजार रुपए देने का लालच दिया था।
इसके बाद पुलिस मामा के बेटे को ही साथ लेकर रोनित को पकड़ने के लिए दिल्ली गई थी। जहां घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले पुलिस ने हत्याकांड के मामले में किन्नर अल्मीरा उर्फ मह, अब्दुल रहमान और उसके साथी आटो चालक को गिरफ्तार कर चुकी है। तीनों फिलहाल जेल में हैं। जानकारी के मुताबिक हत्याकांड के समय कुछ देर पहले ही अल्मीरा और रौनित के साथ बुधवारा पहुंची थी। वह जब आटो मे बैठ रही थी, तभी आदिल ने अल्मीरा पर चाकू से हमला कर दिया था। इसी दौरान पलटवार करते हुए अल्मीरा, नबाब और अब्दुल ने रौनित के साथ मिलकर आदिल से चाकू छीनकर उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस को जांच में पता चला है, कि
मूल रुप से विदिशा जिले की पठारी की रहने वाली अल्मीरा उर्फ महक बार डांसर रह चुकी है। वह उप्र के कानपुर के एक बार में बतौर डांसर काम करती थी। वहां से वह भोपाल किन्नरों के एक ग्रुप में शामिल हो गई थी। फिलहाल अब तक की जांच में पूरा मामला प्रेम प्रसंग के रुप में सामने आ रहा है।