अचानक तबियत बिगड़ी और हो गई मजदूर की मौत

Mar 27, 2025

भोपाल। शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालत में एक मजदूर की मौत हो गई है। बताया गया है कि बीते दो-तीन दिन से उसकी तबीयत खराब चल रही थी। रात को अचानक तबियत बिगड़ जाने पर उसका बेटा हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचा था। थाना पुलिस के अनुसार मूलतः विदिशा जिले में स्थित सिरोंज मे रहने वाला  चुन्नीलाल अहिरवार पिता मुन्नालाल अहिरवार (39) फिलहाल परिवार सहित कैंची छोला क्षेत्र में रहते हुए मेहनत- मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने बताया उसके तीन बच्चे हैं। उसकी पत्नी घटना के वक्त मायके गई हुई थी। चुन्नीलाल की दो-तीन दिन से तबीयत ठीक नहीं चल रही थी, जिसके चलते वह घर पर ही था।

बीती रात करीब  9 बजे उसकी तबीयत अचानक काफी खराब हो गई। परिवार वाले फौरन ही उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे यहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही चुन्नीलाल को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है, की पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का सही कारण साफ होगा सकेगा जिसके आधार पर आगे की जांच की जाएगी।


Subscribe to our Newsletter