शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला

May 15, 2024

मुम्बई । घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुले। बाजार में ये तेजी दुनिया भर के बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही खरीददारी से आई हैं। आज सुबह तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 66 अंक करीब 0.09 फीसदी ऊपर आकर 73,171 पर खुला। वहीं इस बीच पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 50.37 अंक तकरीबन 0.17 फीसदी बढ़कर 22,255 पर खुला। 

आज कारोबार के दौरान सिप्ला, भारती एयरटेल, हिंडाल्को, बीपीसीएल, कोल इंडिया, टाटा स्टील, ओएनजीसी, एनटीपीसी और एसबीआई के शेयरों में उछाल से बाजार को बल मिला। व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में लगभग 1 फीसदी की बढ़त हुई। सेक्टर के हिसाब से निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा बढ़ा, इसके बाद निफ्टी मीडिया और मेटल इंडेक्स 0.6 फीसदी उछला। 

वहीं गत दिवस भी बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। अप्रैल में रिटेल महंगाई के 11 महीने के निचले स्तर 4.83 फीसदी पर आने और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में खरीदारी से शेयर बाजार ऊपर आकर बंद हुआ था। आज सुबह 8:30 बजे, गिफ्ट निफ्टी 51 अंक ऊपर 22,360 पर कारोबार करता दिखा। निवेशक आज इंडिया इंक के मार्च तिमाही के नतीजों और गो डिजिट आईपीओ पर नजर रखेंगे ।

आज सुबह निक्केई और एएसएक्स200 आधा फीसदी ऊपर चढ़े जबकि शंघाई कंपोजिट 0.4 फीसदी फिसल गया। दक्षिण कोरिया और हांगकांग के बाजार आज बंद हैं। वही नैस्डैक कंपोजिट 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 16,511.18 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.32 फीसदी की बढ़त आई जबकि एसएंडपी 500 में 0.48 फीसदी की वृद्धि हुई।

अप्रैल में रिटेल महंगाई के 11 महीने के निचले स्तर 4.83 फीसदी पर आने और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में खरीदारी के चलते शेयर बाजार चढ़कर बंद हुआ। 


Subscribe to our Newsletter