सोने-चांदी की कीमतों में नरमी

Oct 25, 2023

नई दिल्ली । अगर आप त्योहारों पर सोना -चांदी खरीदना चाहते हैं तो अच्छा अवसर है। इनकी कीमतों में कमी आ रही है। आज दोनों की कीमती धातुओं के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव नीचे आकर 72 हजार रुपये से कम पर पहुंच गये। वहीं सोने के वायदा भाव 60,500 रुपये के करीब बने हुए हैं। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की वायदा कीमतों में कमजोरी आई है। सोने के वायदा भाव में आज कमी देखी गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का दिसंबर अनुबंध 59 रुपये नीचे आकर 60,537 रुपये के स्तर पर खुला।

यह अनुबंध 83 रुपये की गिरावट के साथ 60,454 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। ये 60,483 रुपये के उच्च स्तर और 60,436 रुपये के नीचे स्तर पर पहुंचा था। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर हासिल किया था। वहीं एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 157 रुपये की गिरावट के साथ ही 71,629 रुपये के भाव पर खुला। ये 71,688 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,588 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर पर पहुंचा।

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने-चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखने को मिली। कामेक्स पर सोना 1982.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। इस पिछला बंद भाग 1986.10 डॉलर था। 





Subscribe to our Newsletter