
शॉन टेट बने बांग्लादेश के नये गेंदबाजी कोच
May 14, 2025
ढ़ाका । बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आंद्रे एडम्स के पद छोड़ने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टेट को नया तेज गेंदबाजी कोच बनाया है। टेट आंद्रे एडम्स की जगह लेंगे और नवंबर 2027 तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ बने रहेंगे। बीसीबी ने कहा कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और गेंदबाजी कोच के रूप में टेट के पास अच्छा अनुभव है जिसका लाभ बांग्लादेश की टीम को मिलेगा। टैट ने सभी प्रारूपों में 59 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए अपनी तेज गति और आक्रामक गेंदबाजी से 95 विकेट लिए हैं। इससे पहले वह पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीम के गेंदबाजी कोच रहे हैं।
वहीं टेट ने बांग्लादेश टीम का कोच बनाये जाने पर खुशी जतायी और कहा, “अभी बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने का अच्छा समय है। उसके यहां नई प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और हर कोई उम्मीद करता है कि नई प्रतिभाएं बेहतर परिणाम लाएगी। मेर लक्ष्य गेंदबाजों को और बेहतर बनाते हुए टीम को जीत की ओर ले जाना रहेगा।।” टेट के अनुसार मुख्य कोच फिल सिमंस के साथ काम करने का अवसर मिलना भी उनके लिए खुशी की बात है। वह इसके लेकर उत्साहित हैं। ” गौरतब है कि बीसीबी ने पिछले एक साल में टीम के आईसीसी टूर्नोमेंटों में खराब प्रदर्शन को देखते हुए टेट को गेंदबाजों को निखारने की जिम्मेदारी दी है।