
शमी ने माना दुबई में सभी मैच होने से टीम को हो रहा लाभ
Mar 06, 2025
दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का मानना है कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में दुबई के एक ही मैदान पर मैच होने से भारतीय टीम को लाभ हुआ है। शमी ने भारतीय टीम केसेमीफाइनल में पहुंचने पर कहा, हमें निश्चित रूप से मदद मिली है, क्योंकि हमें पिच की स्थिति और उसके व्यवहार के बारे में पता है। यह एक अच्छी बात है कि आप सभी मैच एक ही जगह पर खेल रहे हैं। जीत के लिए सबसे जरूरी बात है कि हालातों को समझें और जानें कि पिच कैसा खेल रही है, क्योंकि आप एक ही जगह पर खेल रहे हैं और आप इसे अच्छी तरह से जान सकते हैं। शमी से पहले विश्व के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी कहा था कि भारतीय टीम को एक ही जगह मैच होने से लाभ हुआ है। इससे उसे यात्राएं नहीं करना पड़ रही हैं। इन खिलाड़ियों ने इस प्रकार कार्यक्रम रखे जाने के लिए आईसीसी की आलोचना भी की थी।
दूसरी ओर भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इन आरोपों से इंकार करते हुए कहा था कि टीम को किसी भी प्रकार का अनुचित नहीं हुआ है। इसके बाद भी काफी बातें हो रही हैं। साथ ही कहा था कि ये हमारे लिए भी उतना ही तटस्थ स्थल है जितना किसी अन्य टीम के लिए। मुझे याद नहीं कि हमने पिछली बार इस स्टेडियम में कौन सा टूर्नामेंट खेला था। साथ ही कहा था कि हमने यहां एक दिन भी अभ्यास नहीं किया है। हमने आईसीसी अकेडमी में अभ्यास किया। वहां के हालात काफी अलग हैं।