वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोहम्मद सुलेमान ने लिया वीआरएस

Mar 03, 2025

 जल्द करेंगे पीएचडी

भोपाल। मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोहम्मद सुलेमान ने राज्य शासन से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) की मांग की थी, जिसे मंजूरी मिल गई है। उन्होंने 1 माह पहले पत्र लिखकर इसका अनुरोध किया था, जो जुलाई 2025 में सेवा समाप्ति से 5 महीने पहले है। 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोहम्मद सुलेमान ने 2 मार्च 2025 को अपने व्हीआरएस लेने का ऐलान किया।

सूत्रों के अनुसार, वीआरएस के बाद मोहम्मद सुलेमान दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित संस्थान TERI (द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट) से पीएचडी करेंगे। पीएचडी के दौरान उनका कूलिंग ऑफ पीरियड भी पूरा होगा, जिसके बाद वे किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी में उच्च पद पर कार्यभार संभाल सकते हैं। 

अपने करियर में, सुलेमान ने ग्वालियर में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में शुरुआत की और सिवनी, बालाघाट, तथा इंदौर में कलेक्टर के पद पर कार्य किया। कोरोना महामारी के दौरान, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभाली और अपनी कार्यकुशलता के लिए प्रशंसा प्राप्त की। वे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ दोनों के विश्वस्त अधिकारी रहे हैं। उनके योगदान ने राज्य प्रशासन में कई बदलाव किए हैं। 

उनके वीआरएस लेने के फैसले से राज्य प्रशासन में महत्वपूर्ण बदलाव संभावित हैं, क्योंकि उनके जैसे वरिष्ठ अधिकारी का जाना प्रशासनिक कार्यों को प्रभावित कर सकता है। 


Subscribe to our Newsletter