विधानसभा में हंगामा! विधायक बोले- MP में राष्ट्रपति शासन लगे

Mar 12, 2025

भोपाल ।  मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र का दूसरे दिन हंगामेदार रहा । नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सदन में विभागों के प्रमुख सचिवों की गैरमौजूदगी को लेकर सरकार को घेरा, लेकिन जवाब से असंतुष्ट  कांग्रेस विधायकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया।

सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने तो यहां तक कह दिया कि मध्यप्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। उन्होंने सरकार पर 20 साल से कॉपी-पेस्ट बजट बनाने का आरोप लगाया। कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने लाड़ली बहना योजना में धांधली का मुद्दा उठाया और सरकार को घेरा। दिनभर चले इस हंगामे के बाद अब सबकी नजर बुधवार को पेश होने वाले बजट पर टिकी है, जिसे डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे।

प्लास्टिक के सांप लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक

इससे पहले मंगलवार सुबह कांग्रेस विधायक प्लास्टिक के सांप लेकर विधानसभा पहुंचे। गांधी प्रतिमा के सामने बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया। विपक्ष का कहना है कि बीजेपी सरकार नौकरियों पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है। युवा परेशान हो रहे हैं।

केवलारी विधायक का गेहूं की बालियों के साथ प्रदर्शन

केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने गेहूं की बालियां लेकर प्रदर्शन किया। वे बालियों के साथ ही सदन के भीतर जाना चाहते थे। लेकिन मार्शल ने उन्हें रोक लिया। इस पर विधायक उनसे बहस करने लगे। सिंह ने कहा कि किसानों को न तो पर्याप्त बिजली मिल रही है, न ही पानी। मैं स्पीकर को ये सूखी बालियां भेंट करना चाहता हूं। किसानों की वेदना दिखाना चाहता हूं।

विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल खत्म होने के बाद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 19206 करोड़ 79 लाख 529 रुपए के दूसरे अनुपूरक बजट को सदन के पटल पर रखा।


Subscribe to our Newsletter