रोमांटिक कॉमेडी ‘भूल चूक माफ़’ 23 मई को होगी रिलीज़

May 19, 2025

मुंबई । पीवीआर आईनॉक्स और मैडॉक फिल्म्स के बीच फिल्म ‘भूल चूक माफ़’ को लेकर चल रहे कानूनी विवाद में अब ठहराव आया है। इस समझौते के नतीजों ने फिल्म उद्योग को चौंका दिया है। अभिनेता राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर यह रोमांटिक कॉमेडी अब 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा इस बात की है कि यह फिल्म महज दो हफ्ते बाद यानी 6 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर भी उपलब्ध हो सकती है। 

सूत्रों के अनुसार, पीवीआर आईनॉक्स ने मैडॉक फिल्म्स के निर्माता दिनेश विजान पर आखिरी समय में सिनेमाघरों से हटकर सीधे ओटीटी पर फिल्म रिलीज़ करने की कोशिश को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में मामला दायर किया था। अदालत में 60 करोड़ रुपये का हर्जाना भी मांगा गया था। उम्मीद की जा रही थी कि विजान कोर्ट के बाहर समझौता कर लेंगे, लेकिन उन्होंने कोर्ट में डटे रहने का निर्णय लिया और जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात भी कही। हालात तब बदले जब पीवीआर ने बातचीत से समाधान निकालने का फैसला किया। विजान ने पहले दिन-एक पर थिएटर और ओटीटी रिलीज़ की मांग की, जो स्वीकार नहीं हुई। अंततः कोर्ट के हस्तक्षेप से सहमति बनी कि फिल्म को पहले थिएटर में और दो सप्ताह बाद ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा। यह अवधि बाद में चार सप्ताह तक भी बढ़ाई जा सकती है। 

इस समझौते ने सिनेमाघरों की नीतियों को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अब तक यह माना जाता रहा है कि किसी फिल्म को ओटीटी पर आने से पहले कम से कम आठ सप्ताह तक सिनेमाघरों में बने रहना चाहिए। यह नियम कई दक्षिण भारतीय और छोटी हिंदी फिल्मों की रिलीज़ को प्रभावित करता रहा है। लेकिन ‘भूल चूक माफ़’ मामले में हुए बदलाव ने इस नियम को कमजोर कर दिया है। एक व्यापार विशेषज्ञ ने कहा कि इस घटनाक्रम से अन्य निर्माता भी इसी राह पर चल सकते हैं और पीवीआर जैसी राष्ट्रीय श्रृंखलाओं में अपनी फिल्में रिलीज़ करने की मांग कर सकते हैं, भले ही वे आठ सप्ताह के नियम का पालन न करें। 


Subscribe to our Newsletter