योग करते हुए रानी चटर्जी ने वीडियो किया साझा

May 14, 2025

मुंबई । हाल ही में भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर योग करते हुए एक वीडियो साझा किया, जो उनके फॉलोअर्स को प्रेरित कर रहा है। इस वीडियो में रानी विभिन्न योगासनों का अभ्यास करती नजर आईं, जिसमें अनुलोम-विलोम, बद्धकोणासन, बालासन और नाड़ी शोधन जैसे योगासन शामिल थे। 

इसके साथ ही उन्होंने एक प्रेरणादायक कैप्शन भी लिखा, “योग आत्म-प्रेम और शांति का माध्यम है।” रानी के इस वीडियो को उनके फॉलोअर्स से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, जो उनकी फिटनेस और मानसिक शांति के प्रति समर्पण को सराह रहे हैं। रानी चटर्जी ने अपनी फिटनेस यात्रा के बारे में साझा करते हुए कहा कि कुछ समय पहले वह वजन बढ़ने की समस्या से जूझ रही थीं, लेकिन उन्होंने खुद को बदलने का दृढ़ संकल्प लिया। 

योग और नियमित जिम एक्सरसाइज के माध्यम से न केवल उन्होंने अपना वजन घटाया, बल्कि मानसिक रूप से भी खुद को मजबूत किया। आज उनकी त्वचा की चमक और आत्मविश्वास में स्पष्ट अंतर देखा जा सकता है। रानी चटर्जी अपने वर्कआउट और योग सेशन के वीडियो अक्सर इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं, जिससे उनके फॉलोअर्स को फिटनेस के प्रति प्रेरणा मिलती है। हाल ही में उन्होंने एक और वर्कआउट वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने मजेदार अंदाज में लिखा, “उस लड़की से मत उलझना, जिसने सब कुछ अपने दम पर हासिल किया है. दिखने में क्यूट हूं, लेकिन मैं बहुत बड़ी गुंडी हूं।” इस कैप्शन से उनके आत्मविश्वास और मेहनत की झलक मिलती है। 

रानी ने यह साबित किया है कि अगर इरादा मजबूत हो, तो किसी भी बदलाव को हासिल किया जा सकता है। योग और फिटनेस के जरिए वह न केवल खुद को बेहतर बना रही हैं, बल्कि दूसरों को भी एक स्वस्थ और सकारात्मक जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रही हैं। बता दें कि अभिनेत्री रानी चटर्जी को उनकी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ उनकी फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए भी जाना जाता है। रानी का मानना है कि काम के साथ-साथ शरीर और मन की सेहत का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है।  


Subscribe to our Newsletter