पीएसएल में स्पिनर तारिक के एक्शन पर सवाल उठे, लग सकता है प्रतिबंध

लाहौर । पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर उस्मान तारिक पर प्रतिबंध लगना तय है। क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेल रहे तारिक के गेंदबाजी एक्शन पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सवाल उठे हैं। कलंदर्स के खिलाफ मुकाबले में मैदानी अंपायरों अहसान रजा और क्रिस ब्राउन ने तारिक की शिकायत की थी। इस मैच में तारिक ने 31 रन देकर एक विकेट लिया था। वहीं पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि शारिक पीएसएल के बाकी बचे मैचों में गेंदबाजी कर सकते हैं पर अगर फिर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज होती है तो उनपर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। 

पीसीबी ने एक बयान में कहा, “क्वेटा ग्लैडिएटर्स के स्पिनर तारिक की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत मैदानी अंपायरों अहसान रजा और क्रिस ब्राउन ने की थी। नियमों के अनुसार, तारिक भविष्य के मैचों में गेंदबाजी करना जारी रख सकते हैं पर अगर उनकी फिर शिकायत हुई तो उएन्हें गेंदबाजी से निलंबित कर दिया जाएगा और ऐसे में उन्हें आईसीसी से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला से अपने एक्शन के ठीक होने का प्रमाणपत्र लाना होगा।” यह पहली बार नहीं है जब ये स्पिपर अपने गेंदबाजी एक्शन के कारण विवादों में हैं। तारिक को इससे पहले पीएसएल 2024 के दौरान भी इसी मुद्दे के लिए रिपोर्ट किया गया था। उस समय, क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने स्वेच्छा से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करने कर एक्शन की दोबारा जांच के लिए भेजा था। बाद में उन्हें गेंदबाजी की अनुमति मिल गयी। 


Subscribe to our Newsletter