आईपीएल के बचे हुए सत्र में पंजाब किंग्स को विदेशी खिलाड़ियों के बिना ही उतरना पड़ेगा

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17 मई से शुरु हो रहे लीग मुकाबलों में पंजाब किंग्स को विदेशी खिलाड़ियों के बिना ही उतरना पड़ सकता है। इसका कारण है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के कारण उसके जो विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गये थे वे अब वापस नहीं लौटना चाहते हैं। इससे पंजाब के आईपीएल खिताब जीतने की संभावनाओं को झटका लग सकता है। पंजाब की टीम का प्रदर्शन इस सत्र में काफी अच्छा रहा है और वह अब तक प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे रही है पर अब उसके आगे की राह कठिन होती जा रही है। 

पंजाब किंग्स की टीम फिलहाल अंक तालिका में 15 नंबर के साथ तीसरे नंबर पर है। उसके अभी तीन लीग मैच खेलने हैं। इनमें से एक मैच जीतने पर भी प्लेऑफ में उसकी जगह पक्की हो जाएगी पर ये इतना आसान नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार पंजाब किंग्स के चार विदेशी खिलाड़ी मार्कस स्टॉयनिस, मार्को यानसेन, जोश इंग्लिस और एरॉन हार्डी अब तक भारत नहीं लौटे हैं। इसका कारण अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर शुरु होना भी है। दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन और ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस को अगले महीने होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम में चुने गए हैं। ऐसे में यह भी संभव है कि अगर ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल से वापस जुड़ें और फाइनल से पहले ही इंग्लैंड रवाना हो जाएं, जहां डब्ल्यूटीसी का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

पंजाब किंग्स को अब राजस्थान, दिल्ली और मुंबई की टीमों से खेलना है. राजस्थान रॉयल्स से उसका मैच 18 को है. इसके बाद 24 मई को पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स से होगा।


Subscribe to our Newsletter