
भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को प्रदेश भर में आयोजित होंगे कार्यक्रम
Apr 14, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश संगठन महामंत्री सहित प्रदेश शासन के मंत्रीगण, पार्टी के सांसद, विधायक व पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता प्रदेश भर में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को प्रदेश भर में उत्साहपूर्वक मनाएगी। बाबा साहब की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर मिष्ठान्न वितरण के साथ ही संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बाबा साहब की जन्मस्थली महू, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा भोपाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह व प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय महू, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी देवास, प्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल गंजबासौदा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसी तरह प्रदेश शासन के मंत्रीगण, पार्टी के सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
पार्टी कार्यकर्ता 14 अप्रैल को आंगनवाड़ी केन्द्रों और अनुसूचित जाति बस्तियों के स्कूलों में परिसर की सफाई, पेयजल व अन्य सामुदायिक सुविधाओं का रखरखाव करेंगे। 15 से 25 अप्रैल के बीच समाज के विभिन्न वर्गों के समाज प्रमुखों के साथ जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित कर कांग्रेस द्वारा किए गए बाबा साहब के अपमान व भाजपा द्वारा उन्हें दिए जा रहे सम्मान और जिस तरह से कांग्रेस ने संविधान से खिलवाड़ किया तथा भाजपा ने संविधान के प्रति जो सम्मान प्रदर्शित किया है, उस पर विस्तार से चर्चा करेंगे।