
दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर में हुई प्रतीक की शादी: प्रिया बनर्जी
Feb 19, 2025
मुंबई । अपनी शादी को लेकर बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर और उनकी पत्नी प्रिया बनर्जी ने चुप्पी तोड़ी। प्रिया ने बताया कि उनकी शादी बिल्कुल वैसी ही हुई, जैसी उन्होंने सोची थी पर्सनल, इंटीमेट और अपनों के बीच।
शादी की खासियत यह थी कि यह रॉक क्लिफ नाम के घर में हुई, जो प्रतीक की दिवंगत मां स्मिता पाटिल का था। यह घर उन्होंने प्रतीक के साथ रहने के लिए खरीदा था, लेकिन तकदीर ने उन्हें साथ नहीं रहने दिया। प्रिया ने कहा, हम मानते हैं कि यह हमारे लिए उनका तोहफा है। वह चाहती थीं कि हमारी शादी इसी घर में हो, और हमने उनकी इस ख्वाहिश को पूरा किया।प्रिया ने बताया कि उन्होंने वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को शादी के लिए इसलिए चुना क्योंकि यह प्यार का दिन है और वह और प्रतीक एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं।
उन्होंने कहा, हम पांच साल से साथ हैं, इसलिए शादी के बाद कुछ बदला नहीं लग रहा। लेकिन 14 फरवरी से बेहतर कोई दिन नहीं हो सकता था। शादी में प्रतीक के पिता राज बब्बर और उनके परिवार की गैरमौजूदगी को लेकर कई अफवाहें उड़ रही थीं। इस पर प्रिया ने कहा, हमारे परिवार का कोई ऐसा सदस्य नहीं था जो हमारी शादी में शामिल न हो। पता नहीं ऐसी अफवाहें क्यों उड़ाई जा रही हैं। मेरे माता-पिता वहां थे, प्रतीक की मौसियां थीं, जिन्होंने उसे बड़ा किया, उसके नाना-नानी थे। जो हमारे लिए मायने रखते हैं, वे सभी हमारे साथ थे। हमें ऐसा महसूस हुआ कि प्रतीक की मां भी वहां मौजूद थीं।जब प्रिया से पूछा गया कि शादी का सबसे यादगार पल क्या था, तो उन्होंने कहा, सबसे खास बात यही थी कि हमने प्रतीक की मां के घर में शादी की। इस वजह से हमें उनकी मौजूदगी महसूस होती रही।
यहां तक कि वहां मौजूद हर किसी ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि वह हमारे साथ हैं। प्रतीक और प्रिया की शादी बेहद निजी थी, लेकिन इसका महत्व उनके लिए बेहद गहरा था। प्रतीक के नाम बदलने से लेकर उनकी मां के घर में शादी करने तक, यह उनके जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत है। बता दें कि अब आधिकारिक तौर पर प्रतीक स्मिता पाटिल बन चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी से शादी की। उनकी शादी बेहद प्राइवेट रही, जिसमें बब्बर परिवार शामिल नहीं हुआ।