
थाना स्टेशन बजरिया पुलिस ने तलवारबाजी करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
Jan 17, 2025
- घटना को अंजाम देकर पचमढ़ी भाग गए थे दोनों आरोपी ।
- घटना का एक आरोपी अमित उर्फ छोटू परिहार घटना दिनांक को ही पकड़ा गया था
- घटना में प्रयुक्त तलवार रेलवे पटरी के किनारे शंकराचार्य नगर भोपाल से जप्त
भोपाल। दिनांक 12/01/2024 को फरियादी तरूण जैन पिता कचरूमल जैन उम्र 26 साल नि. म.न. 1383 शंकराचार्य नगर थाना स्टेशन बजरिया भोपाल में रिपोर्ट किया कि वह दिनांक 12/01/2025 को शाम करीबन 6.30 बजे मैं अपने दोस्त राहुल सोलंकी के साथ जैन मंदिर के पीछे महावीर किराना स्टोर के पास शंकराचार्य नगर में रोड पर खडा था तभी जैन मंदिर के तरफ से मोहल्ले में रहने वाले अविनाश बौध्द, अमित उर्फ छोटू व पुन्नी आये और बोले कि साले तू रोड में क्यों खडा है हम लोगों के आने पर तू रोड से क्यों नहीं हटा, तो मैने बोला कि तुम कैसे बात कर रहे हो मैं तो अपने काम से यहाँ खडा हूँ तो मुझे अविनाश व उसके साथी अमित उर्फ छोटू व पुन्नी मां बहन की गालियां देने लगे ,मैने गालियाँ देने से मना किया तो अविनाश के दोनों साथियों अमित उर्फ छोटू व पुन्नी ने मुझे पीछे से पकड लिया और अविनाश ने अपने पास मे रखी छुरी निकालकर मुझे मारा जो मेरे सिर में लगी, और जैसे ही उसने दूसरी बार छुरी मेरे पेट में मारने का प्रयास किया तो मेरे साथ खडा मेरा दोस्त राहुल सोलंकी व वही से गुजर रहे मोहल्ले के ही प्रदीप ठाकुर ,संजय साहू व किराना स्टोर के मोहित जैन ने आकर बीच बचाव किया।
यदि ये लोग बीच बचाव नही करते तो छूरी मेरे पेट मे लगती जिससे मेरी जान भी जा सकती थी । बीच बचाव के दौरान प्रदीप ठाकुर व संजय साहू को भी छूरी लगने से चोटें आई हैं। जाते जाते अविनाश व उसके साथी अमित उर्फ छोटू व पुन्नी बोल रहे थे कि आईंदा हमारे सामने कहीं खडा मिला और हमें देखकर नही हटा तो जान से खत्म कर देंगे । छुरी लगने से मेरे सिर से तेजी से खून निकल रहा था तो मुझे मेरा दोस्त राहुल व मोहित जैन लेकर आर. आर. अस्पताल गये जहाँ डाँक्टर साहब द्वारा मेरा ईलाज किया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना स्टेशन बजरिया में अप.क्र. 12/25 धारा 296,115(2),118(1),110,3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों पर घटना के कुछ समय बाद ही आरोपी अमित उर्फ छोटू परिहार पिता स्व. अर्जुन सिंह परिहार उम्र 23 साल निवासी शंकराचार्य नगर थाना स्टेशन बजरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना को अंजाम देकर घटना का मुख्य आरोपी अविनाश बौद्ध पिता मधु बौद्ध उम्र 21 वर्ष व उसका साथी प्रांजल बरार उर्फ पुन्नी पिता मदन बरार उम्र 19 साल दोनो निवासी नीमपुरा शंकराचार्य नगर थाना स्टेशन बजरिया भोपाल पंचमढ़ी भाग गए थे जिन्हे मुखबिर की सूचना पर दिनांक 15/01/2025 रेलवे पटरी के पास शंकराचार्य नगर से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तलवार रेलवे पटरी के किनारे से जप्त किया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जो न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरुद्ध हैं।
सराहनीय भूमिका - एस.एच.ओ निरीक्षक जितेन्द्र सिंह गुर्जर,उनि अरविंद कुमार सिंह,कार्य. सउनि लखनलाल ,कार्य.प्र.आर 747 दीपक कटियार, आर. मनोज शिवड़ेl